top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति समाज खोलेगा पारस जैन के खिलाफ मोर्चा पारस जैन के रहते ही ईंट भट्टे टूटे, ट्रेक्टर ट्रालियों पर हुई कार्रवाई, मिट्टी पर लगा टैक्स-अब चुनाव में समाजजन करेंगे खिलाफत

प्रजापति समाज खोलेगा पारस जैन के खिलाफ मोर्चा पारस जैन के रहते ही ईंट भट्टे टूटे, ट्रेक्टर ट्रालियों पर हुई कार्रवाई, मिट्टी पर लगा टैक्स-अब चुनाव में समाजजन करेंगे खिलाफत


उज्जैन। पिछले दिनों ईंट भट्टों को तोड़ने, ट्रेक्टर ट्रालियों पर हुई कार्रवाई तथा मिट्टी पर टैक्स लगने जैसे मुद्दों को लेकर प्रजापति समाज उर्जा मंत्री पारस जैन के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है। समाजजनों का आरोप है कि प्रजापति समाज भाजपा का वोट बैंक बनकर रहा लेकिन कई बार विधायक, मंत्री एवं केबिनेट मंत्री रहने के बावजूद भी पारस जैन द्वारा प्रजापत समाज के हितों की अनदेखी की गई। न प्रजापत समाज की पीड़ा को सुना न समझने की कोशिश की।
भारतीय प्रजापति महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिओम प्रजापत के अनुसार पारस जैन के उज्जैन उत्तर से विधायक और मंत्री रहते हुए प्रजापति समाजजनों के ईट भट्टे तोड़े गए, गरीब समाजजनों के ट्रेक्टर ट्राली जब्त हुए और उनपर कार्रवाई होती रही लेकिन पारस जैन आंखे बंद किये रहे। ईट बनाने के लिए मिट्टी लाने पर टैक्स लगा दिया गया। अब प्रजापत समाज एकत्रित होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उज्जैन उत्तर से नए चेहरे की मांग करेगा। जिसके लिए प्रजापत समाज 26 सितंबर के पश्चात महत्वपूर्ण बैठक लेकर मुख्यमंत्री एवं संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष को पत्र देकर अवगत कराएगा। बैठक पश्चात मुख्मयंत्री से मिलने हेतु भी प्रजापत समाज का दल जाएगा। समाज के धर्मेन्द्र प्रजापत, अशोक उदयवाल, ललित प्रजापत, दिनेश प्रजापत, मनोज प्रजापत, पुरूषोत्तम प्रजापत, नरेन्द्र प्रजापत, गुलाबचंद प्रजापत, ललित प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, विनोद प्रजापत आदि समस्त समाजजनों को पारस जैन द्वारा की गई समाज की अनदेखी से अवगत कराएंगे। 

Leave a reply