शीतलनाथ भगवान की गोल्ड पॉलिश सिक्कों से की अंगरचना
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शीतलनाथ जैन मंदिर पर सोमवार को शीतलनाथ प्रभु की अहमदाबाद से आए गोल्ड पॉलिश सिक्कों से अंगरचना की गई।
मंदिर निर्माणकर्ता त्रिकमलाल अमृतशाह परिवार मुंबई की परपोत्री आयुषी शाह अहमदाबाद से ये सामग्री लाई। परिवार की रीटा शाह के अनुसार मंदिर पर आकर्षक पुष्प व विद्युत सज्जा कराई गई है। 30 वर्ष पहले परिवार ने ही इस मंदिर का निर्माण कराया था।