रैली निकालकर किया पुतला दहन
उज्जैन। युवा कांग्रेस घट्टिया विधानसभा उपाध्यक्ष गोपाल आंजना व युवा नेता संजय वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दाम को लेकर नरवर में रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिसमें पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जैन जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल थे। इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, सुरेश चौधरी, गफ्फार पटेल, नीतिराजसिंह झाला, शिव कुमावत, मुख्त्यार मंसूरी, बंटी पटेल, हुकुमचंद मालवीय, रहीम लाला, महेश पटेल, मुंजाखेडत्री, ऋतुराजसिंह चौहान, संग्राम भाटिया, मोहसीन पठान, पप्पू पटेल, राजेन्द्रसिंह जादौन, शाबुद्दीन भाई, राहुल बना, अनिल कुशवाह, विकास आंजना, हाजी कुंदरत जीजा, बाबू खां, दिनेश सोलंकी, इरफान मंसूरी, शाहरूख मंसूरी, माखन चौधरी, रोहित सुलानिया, बुझार भाई, घनश्याम राव, जयेश चौधरी, लाला भाई, रईस भाई, जीशान भाई सहित क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस के सैकड़ों साथी उपस्थित थे।