top header advertisement
Home - उज्जैन << कोर्ट परिसर में आवास मेला आज

कोर्ट परिसर में आवास मेला आज


ujjain @ नगर निगम कानीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मल्टी बना रहा है। इसमें फ्लेट्स बुकिंग के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से कोर्ट परिसर में आवास मेला लगाया जाएगा। ईई अरुण जैन के अनुसार यहां 276 प्लेट्स की ईमारत बनाई जा रही है। इसमें एलआईएजी/एमआईजी वर्ग यानी जिनकी वार्षिक आय 3 से 18 लाख तक है, वे आवेदन कर सकते हैं। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया फ्लेट्स की बुकिंग के लिए दो महीने तक आवास मेले लगाए जाएंगे। सेडमेप के बैंकिंग एक्सपर्ट गोविंद बंसल के अनुसार इसमें ईनामी योजना का प्रावधान भी है। पहले सौ पंजीयन कराने वालों को एक कवर्ड पार्किंग भूतल पर मुफ्त दिया जाएगा।

 
 

Leave a reply