top header advertisement
Home - उज्जैन << नशामुक्त पंचायत को एक लाख का पुरस्कार मिलेगा

नशामुक्त पंचायत को एक लाख का पुरस्कार मिलेगा


ujjain @ अब नशामुक्त पंचायत अभियान चलेगा, जिसमें पंचायत को नशामुक्त घोषित होने पर सरकार की ओर से एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह अभियान सरकार ने गांवों में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए शुरू किया है। जिसे योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा। इसमें ग्रामीणों को नशा रोकने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। यह पुरस्कार 26 जनवरी को दिया जाएगा। सरकार ने यह योजना गांवों में लगातार बढ़ते जा रहे नशे के कारण शुरू की है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र का युवा वर्ग लगातार शराब, स्मैक व गांजे के नशे की आदत में आता जा रहा है। जिसे रोकने अब सरकार ने पंचायत व ग्रामीणों को ही जिम्मेदारी सौंप दी है।

 
 

Leave a reply