top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्तदान के साथ शुरू हुआ स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

रक्तदान के साथ शुरू हुआ स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच


 

उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर महाराज के जन्मदिन को परोपकार सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उसी के अंतर्गत 9 सितंबर रविवार को प्रातः 10ः00 बजे श्री महावीर तपोभूमि पर विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जिसमें शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने निःशुल्क सेवाएं दी। शिविर में अंग प्रत्यारोपण, दिव्यांगों को ट्राइसिकल वितरण ,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,रक्तदान शिविर का आयोजन एवं निशुल्क दवा वितरण किया जिसमें दिव्यांगों को ट्राइसिकल सहित अन्य वस्तुएं प्रदान की।

समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि शिविर में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन डॉ. शरद नायक, डॉ. एस.के. जैन, अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, विशेष संयोजक दिनेश जैन सुपरफार्मा, राजेंद्र लुहाड़िया ने किया। शिविर में सेवा देने वाले डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. सुमेका जैन, डॉ. अनुपम जैन, डॉ. वैभव जैन, डॉ. दिनेश जैन, डॉ. भरत जैन, डॉ. विवेक जैन, डॉ. जितेंद्र शाह, सुनील खुराना, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र व जिला चिकित्सालय की रक्तदान के सभी सदस्य और सभी अतिथियों का सम्मान बाल कल्याण समिति की सदस्य विनीता कासलीवाल व प्रज्ञा कला मंच की सारिका जैन,  सिम्मी जैन, रश्मि कासलीवाल, सुलोचना सेठी, सरोज सेठी, अंजू जैन व ट्रस्ट के ओम जैन, सुशील गोधा, संजय जैन, संजय बड़जात्या, जयेश जैन, दीपक जैन ने शाल, श्रीफल और टीका माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मंच संचालन धर्मेंद्र सेठी ने किया एवं आभार सुनील जैन ट्रांसपोर्ट एवं रमेश जैन ने माना। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रवीण वशिष्ठ, हरभजनका, मीना जैन, हेमंत गंगवाल, धीरेंद्र सेठी, रुपेंद्र सेठी, ममता जैन, अनिल जैन, रितु जैन, वीरसेन जैन, अजय जैन, विमल जैन, पुष्पराज जैन आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया एवं स्वास्थ्य परीक्षण में स्वास्थ्य संबंधित जांच भी कराई। संपूर्ण लोगों का वात्सल्य भोज भी श्री महावीर तपोभूमि में आयोजित किया गया।

Leave a reply