शिक्षकों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान
उज्जैन। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरू सांदीपनि शिक्षक सम्मान एवं जनकल्याण समिति द्वारा रविवार को सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में गुरूजन और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
समिति संयुक्त सचिव व पूर्व शहर कांग्रेस संगठन सचिव अर्जुनसिंह राठौर के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉली मेमोरियल मिशन स्कूल संचालक ब्लेसीरेनी चाको ने की। अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अजीतसिंह ठाकुर, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि भदौरिया, उमेशसिंह सेंगर, हेमंत गोमे, दिनू बड़ोदिया, सीमा सक्सेना उपस्थित थे। नेत्रहीन संगीत शिक्षक सुनील दुबे, विशाल चतुर्वेदी, अमृत सोनी, वैशाली ठाकुर, विनय शर्मा, गौतम शर्मा, ओमप्रकाश मनावत एवं समाजसेवी कैलाश मैथिल, शैलेन्द्रसिंह पंवार, डॉ. प्रिंस कुशवाह, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, बी.एस. चौहान, विजय घाटे, डॉ. राजेश सकोरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के भगवान दास श्रीवास, भगवतीलाल पालीवाल, मयंक टाक, रितुराजसिंह चौहान, योगेश मौरे, नदीम खान, शैलेन्द्रसिंह चौहान, ऋषिराज जादौन, रवि यादव, धर्मेन्द्र ठाकुर, लखन पोरवाल, भुरू गौड़, हितेन्द्र ठाकुर, यश राठौर, शंकर, राजा शर्मा, शुभम वर्मा, शुभम नामदेव आदि उपस्थित थे। संचालन कमलसिंह राठौर ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष अशोक खागमल ने माना।