पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
ujjain @ पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी गई दो पहिया वाहन गिरोह का किया पर्दाफाश ,गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार,पुलिस ने इनके पास से 12 दो पहिया वाहन,8 रजिस्ट्रेशन कार्ड सहित चोरी के वाहन के पार्ट्स बरामद किए।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
8 अगस्त को महाकाल थाना क्षेत्र से समय गोड नामक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट संजय ने महाकाल थाने में कई थी दो दिन पहले संजय किसी काम से फ्रीगंज में एम के टायर की दुकान पर आया तो उसने देखा कि उसकी चोरी गई बाइक वहाँ खड़ी है शंका होने पर संजय में महाकाल थाना पुलिस को सूचना की ओर पुलिस ने आकर वह से चोरी गई बाइक से साथ शहजाद नामक युवक को हिरासत में लिया तो शहजाद ने बताया कि उसने यह बाइक इमरान से खरीदी है पुलिस ने इमरान को पकड़ा तो इमरान वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया और बात की वह सुनसान क्षेत्र से बाइक चुराता था और उसे खोलकर उसके पार्ट्स इंदौर गेट क्षेत्र में गेरेज चलाने वाले फिरोज को ओर भंगार कर सामान खरीदने ओर बेचने वाले अकबर को दे देता था इमरान ने अपने साथी सिकंदर को भी चोरी की बाइक दी है पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके पास से 12 बाइक,8 रजिस्ट्रेशन कार्ड,ओर बाइको के पार्ट्स बरामद किए है पुलिस आरोपियों से चोरी की बाइको ओर रजिस्ट्रेशन कार्ड के बारे मे पूछताछ कर रही है।