top header advertisement
Home - उज्जैन << हर प्रदेशवासी का पहला लक्ष्य मतदान करें -श्री पाण्डेय

हर प्रदेशवासी का पहला लक्ष्य मतदान करें -श्री पाण्डेय


 

उज्जैन। जनअभियान परिषद उज्जैन द्वारा शनिवार को दो दिवसीय परामर्शदाताओं की संभाग स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला अलखनंदा नगर में किया गया।

जनअभियान परिषद मप्र के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि हर प्रदेशवासी का पहला लक्ष्य हो कि मतदान करें और मतदान पूर्णतः निष्पक्ष, भयमुक्त होकर, निस्वार्थ भाव से हो। समाज का हर वर्ग मतदान के महाअभियान में सहभागी बनें। इस हेतु स्वेच्छिक संगठन, परामर्शदाता प्रत्येक मतदाताओं तक पहुँचकर उन्हें मतदान के लिये जागरूक करे। परिषद का उद्देश्य ग्राम-ग्राम तक दीवार लेखन, रैली, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया जैसे आयामो का उपयोग कर मतदान को सफल बनाना है।

कार्यशाला के प्रारंभ में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कार्यशाला के उद्देश्य और परिषद की भूमिकाओं पर विस्तार से बताया। मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन ने कहा कि मतदान हम सबका दायित्व जिसका निवर्हन करना हमारा कर्तव्य है। समाजसेवी श्री अम्बाराम कराड़ा ने देश के गौरवशाली इतिहास का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देशवासियों ने देश की खुशहाली में अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया तो क्या देश हम मतदान कर देश भक्ति का परिचय दे सकते हैं।

कार्यशाला में संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, समाजसेवी देशबन्धु आर्य, अशोक पाटीदार, परिषद के जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक, परामर्शदाता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन शिम्पी व आभार श्री देवेंद्र  शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।        

Leave a reply