सौभाग्य योजना में वंचित हितग्राहियों को तुरंत मिल रही विद्युत सुविधा
अगस्त माह तक 35 जिले हुए शत-प्रतिशत विद्युतीकृत
उज्जैन। एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के मुख्य महा-प्रबंधक ने कहा है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत वंचित हितग्राहियों को तुरंत विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अगस्त माह के अंत तक प्रदेश के 35 जिलों में योजनांतर्गत विद्युतीकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। शेष 16 जिलों में शेष चिन्हित एक लाख 14 हजार 877 विद्युतविहीन घरों को विद्युतीकृत करने का कार्य प्रगति पर है।
मुख्य महा-प्रबंधक ने बताया कि शत-प्रतिशत विद्युतीकृत 35 जिलों में उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, अशोकनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, भोपाल, सीहोर, धार, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, उमरिया, खरगौन, दतिया, सतना, अलीराजपुर, बड़वानी, सागर, बालाघाट, बैतूल, टीकमगढ़, ग्वालियर, दमोह, पन्ना एवं रीवा शामिल हैं।