मॉडल नंदिनी को मंदिर समिति ने वाट्सएप पर भेजा नोटिस
ujjain @ महाकाल मंदिर में अशोभनीय वीडियो शूट करने वाली मुंबई की मॉडल नंदिनी को मंदिर प्रबंध समिति ने वाट्सएप पर नोटिस भेजा है। नंदिनी ने 3 सितंबर को भस्मआरती में शामिल होने के बाद मंदिर परिसर में अशोभनीय तरीके से वीडियो शूट किए थे तथा उन्हें सोशल मीडिया पर भी डाला था। ये वीडियो वायरल होने के बाद नागरिकों ने इस पर आपत्ति ली थी। मंदिर समिति के प्रशासक अभिषेक दुबे के अनुसार भस्मआरती की परमिशन जिस मोबाइल नंबर पर जारी की गई थी, उसी पर वाट्सएप से नोटिस भेजा गया है। नंदिनी का पता तलाशने के लिए महाकाल थाना टीआई को कहा गया है। वे नंदिनी का पता तलाशेंगे।