महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में हादसा़, गर्म सब्जी से भरी बाल्टी बच्ची पर गिरी
उज्जैन @ महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में आज एक ढाई साल की बच्ची उस समय जल गयी जब वो अन्न क्षेत्र में खेल रही थी और गरम सब्जी से भरी बाल्टी बच्ची पर गिर गयी। घायल अवस्था में बच्ची को हाथो हाथ जिला अस्पताल ले जाय गया ,पिछले एक महीने से महाकाल मंदिर से हर दूसरे दिन कोई ना कोई खबरे इस तरह की आती रहती है , आज महाकाल मंदिर के ठीक पीछे संचालित होने अन्न क्षेत्र के ही कर्मचारी महिला की ढाई साल की बच्ची के साथ हादसा हो गया , दरअसल महिला कर्मचारी अपने साथ रोजाना अपनी ढाई साल की बच्ची को अन्न क्षेत्र में लेकर आती है लेकिन आज गरम सब्जी की बाल्टी के पास खेलते खेलते बच्ची चली गयी और सब्जी बच्ची पर गिर गयी ,बच्ची का मुँह और कन्धा जिसके कारण जल गया और बच्ची घायल हो गयी , घायल अवस्था में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है