बारिश व सुरक्षा के मद्देनजर अमित शाह का कार्यक्रम अब अकादमी में होगा
ujjain @ शहरी केंद्र प्रमुख एवं पालक संयोजकों का संभागीय सम्मेलन 12 सितंबर को कृषि उपज मंडी में होने जा रहा था। जिसे संबोधित करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व सीएम का आना प्रस्तावित हैं। अब उक्त कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया हैं। शहरी केंद्र प्रमुख एवं पालक सम्मेलन के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा ने बताया कि बारिश व सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल मंडी की बजाय व कालीदास अकादमी कर लिया गया है। सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। अभी तक कार्यक्रम 12 सितंबर को ही किया जाना प्रस्तावित है, यदि तिथि बदलेगी तो उस मान से तैयारियां की जाएंगी।