top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में वीडियो बनाने वाली मॉडल को जारी होगा नोटिस

महाकाल में वीडियो बनाने वाली मॉडल को जारी होगा नोटिस


Ujjain @ महाकाल मंदिर में अशोभनीय वीडियो शूट कराने वाली मुंबई की मॉडल को मंदिर प्रबंध समिति नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगेगी। जवाब के आधार पर कार्रवाई तय होगी। यदि जवाब नहीं आता है तो समिति एफआईआर दर्ज कराएगी।

प्रशासक अभिषेक दुबे के अनुसार फुटेज मिल गए हैं। नंदिनी को जारी की भस्मआरती परमिशन में मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भी मिल गई है। जांच में सामने आया है कि नंदिनी ने 3 सितंबर को भस्मआरती के बाद मंदिर परिसर में वीडियो शूट कराए थे। गौरतलब है नंदिनी कुरील (19 साल) नामक मॉडल के गुरुवार को मंदिर परिसर में शूट किए वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो में वह अशोभनीय तरीके से नृत्य करती दिख रही है। समिति ने एहतियातन पूरे मामले की जांच कराई है। प्रशासक को मिली रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई के लिए मंथन चल रहा है। नंदिनी 3 सितंबर को छह अन्य लोगों के साथ तड़के भस्मआरती में शामिल होने आई थी। महाकाल थाना प्रभारी की तरफ से उनकी भस्मआरती परमिशन बनवाई थी।

Leave a reply