top header advertisement
Home - उज्जैन << एसपी आगर के खिलाफ विशेष कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

एसपी आगर के खिलाफ विशेष कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट


ujjain @ विशेष न्यायाधीश गजेंद्र सिंह ने आगर के एसपी मनोज सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। धोखाधड़ी के एक मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। जिसमें देवासगेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और उस वक्त मनोज सिंह सीएसपी के पद पर पदस्थ थे। 10 मार्च 2018 को जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर सिंह को उपस्थित होना था। लेकिन वे नहीं पहुंचे तो न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया और 7 अप्रैल को सुनवाई निश्चित की। वे इस दिन भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद 5 मई, 7 जुलाई को भी एसपी के उपस्थित नहीं होने के कारण कोर्ट ने जमानती वारंट तामील ना होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

Leave a reply