'सी-विजिल' एप से 1 घंटे में होगी चुनावी शिकायतों पर कार्रवाई, निर्वाचन आयोग का नवाचार
निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
उज्जैन। निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये चुनाव आयोग द्वारा इस बार एक महत्वपूर्ण नवाचार किया गया है। इसके अन्तर्गत 'सी-विजिल' नाम का मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसमें किसी भी नागरिक द्वारा मोबाइल के माध्यम से शिकायत करने पर एक घंटे के अन्दर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज होने पर रैड बैलून एप में दिखेगा तथा शिकायत पर कार्रवाई होते ही ग्रीन बैलून दिखने लगेगा। इससे चुनावी शिकायतों का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा।
अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बृहस्पति भवन में सम्पन्न निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी गई। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया की पूरी जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
ध्यान से देखें तथा समझें
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर्य ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बताई जा रही चुनावी प्रक्रिया को पूरे ध्यान से देखें तथा समझें। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्य को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित तथा सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। सभी अधिकारी वांछित जानकारी ऑनलाइन फीड करने की पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें।
समयावधि में पूर्ण करें कार्य
अपर कलेकटर श्री आर्य ने सभी नोडल अधिकारियां को निर्देश दिए कि वे उन्हें दिए गए निर्वाचन दायित्वों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण करें। निर्वाचन कार्य को पूरी सावधानी से किया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा कर्तव्य है शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा व्यवस्थित निर्वाचन जिले में सम्पन्न कराना।