top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के दानदाता ने 51 लाख की रूपये दान नगद राशि दी

उज्जैन के दानदाता ने 51 लाख की रूपये दान नगद राशि दी


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के नवनिर्मित सभा मण्डप को प्राचीन परम्परा एवं संस्कृति के अनुरूप नया रूप देते हुए लकडी का कार्य किया जाना है। इस कार्य हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं पुजारी प्रदीप गुरू की प्रेरणा से मालनवासा उज्जैन निवासी श्री भगवान सिंह आंजना ने रू. 51 लाख की राशि का चेक संभाग आयुक्त श्री एम.बी.ओझापुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह को सौपा। सभामंड़प के नये स्वरुप से न केवल श्रद्धालुओं को पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा अपितु पुजारी एवं पुरोहितो को यजमानो के पूजन-अर्चन हेतु भी पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा।

 

Leave a reply