गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल 'जैम' का अधिक से अधिक शासकीय विभाग उपयोग कर सामग्री क्रय करें
जैम पोर्टल का प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जैम पोर्टल पर पंजीयन, जैम पोर्टल पर क्रय प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया उपस्थित थीं। सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार 7 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से जैम पोर्टल का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय पोर्टल 'गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस' नईदिल्ली के मैनेजर श्री सुमित शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि 'गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस' पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर शासकीय विभागों में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का क्रय करें। उन्होंने अवगत कराया कि सारे विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्त सामग्री जैम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
जैम के मैनेजर श्री सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस अत्यन्त मजबूत एवं लचीला मार्केटप्लेस है, जिसका सहज ज्ञानयुक्त यूजर इंटरफेस खरीददारी को आसान बनायेगा। वर्तमान में भारत सरकार के लगभग सभी विभाग एवं संगठन उक्त जैम के पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के 23 राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों में स्थित संगठन, जैम मार्केटप्लेस का पहले से ही उपयोग कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने जैम पोर्टल पर उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं की खरीददारी को केन्द्र सरकार के सभी संगठनों के लिये अनिवार्य बना दिया है। उन्होंने अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा मार्च-2017 में सामान्य वित्त नियमों में संशोधन कर नियम 149 लागू किया गया था।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर खरीददारी क्यों?
जैम के मैनेजर श्री सुमित शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया कि जैम पर खरीददारी क्यों की जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि पोर्टल से पारदर्शिता और आसान खरीददारी, विक्रेताओं से अनेक उत्पादों/सेवाओं का ऑफर, उत्पादों और सेवाओं का बाजार आधारित समूह, बाजार खोज, सीधी खरीद, ई-बिड, आरए, एकीकृत भुगतान प्रणाली, आसान रिटर्न पॉलिसी का प्रावधान, सम्पर्क केन्द्र और ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल्स, सक्षम वेण्डर रेटिंग प्रणाली, मार्केट पेज-फिल्टर्स और मल्टीडेस्क कार्ट कार्यक्षमता एवं खरीददारी आपूर्ति और भुगतानों की निगरानी के लिये रोल आधारित डैशबोर्ड है।
पंजीकरण कैसे करायें?
प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया कि सरकारी खरीददारों के पंजीकरण के लिये www.gem.gov.in पर जाकर साइन अप पर क्लिक करें। प्रायमरी खरीददार के मुख्य विवरणों का सत्यापन करें। अपने आधार और पंजीकृत मोबाइल नम्बर से साइन अप करें। अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भेजे गये ओटीपी से अपने आधार विवरण का सत्यापन करें। पोर्टल पर खुलने वाले सभी कॉलम भरकर प्रायमरी खरीददार के तौर पर साइन अप पूरा करें। अपने पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजे गये ओटीपी का सत्यापन करें। सत्यापन के बाद अपना लॉगइन विवरण सैट करके नियमों एवं शर्तों से सहमत होकर अपना अकाउंट बना सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिये अधिकारी-कर्मचारी अपने संगठन या कार्यालय का नाम, पता, सम्पर्क नम्बर, वेब साइट यूआरएल, भुगतान विवरण जैसे- लोक वित्तीय प्रबंध प्रणाली का प्रयोग करने वाले पीएफएमएस इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई ई-भुगतान खाता विवरण, ऑफलाइन बैंकिंग, बैंक खाता विवरण, एसजीपीए जैम पुल खाता, व्यक्तिगत जानकारी, पदनाम, जीएसटीआईएन, रैफरल सत्यापन, नाम, सरकारी ई-मेल आईडी, सरकारी फोन नम्बर, उक्त समस्त जानकारी देने और सुरक्षित करने के साथ राष्ट्रीय पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जायेगी। प्रशिक्षण में विभिन्न शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।