जगन्नाथपुरी के लिये यात्रा 12 सितम्बर को
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत 12 सितम्बर बुधवार को स्पेशल ट्रेन से जगन्नाथपुरी के लिये यात्रा जायेगी। इसमें उज्जैन जिले के 300 यात्रियों को जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की वापसी 17 सितम्बर को होगी। इसके लिये नगरीय निकाय से 57 और ग्रामीण निकाय से 360 (कुल 416) व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये गये। एनआईसी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 44 और ग्रामीण निकाय से 256 इस प्रकार कुल 300 व्यक्तियों की चयन सूची और कुल 30 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।