शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को एससीएन जारी
उज्जैन । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने ग्राम पंचायत बालोदालक्खा के पंचायत सचिव गोविन्दसिंह पंवार को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों के अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के दल के भ्रमण के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे थे। साथ ही उनके द्वारा गांव में साफ-सफाई के कार्यों की भी अनदेखी की जा रही थी।
गोविन्दसिंह पंवार को अपना स्पष्टीकरण 11 सितम्बर को सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर देना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।