ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच को कारण बताओ नोटिस
उज्जैन । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने ग्राम पंचायत दिलौद्री के सचिव हुकमसिंह चांदना और सरपंच कौशल्याबाई पति बाबूलाल को मनरेगा एवं अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सम्बन्धितों को अपना लिखित पक्ष मय समस्त अभिलेख के साथ 11 सितम्बर मंगलवार को सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है, अन्यथा सम्बन्धितों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।