आईएफएमआईएस परियोजना के तहत मॉड्यूल का प्रशिक्षण 10 सितम्बर को
उज्जैन । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वित्त प्रबंधन एवं वित्तीय प्रक्रियाओं में गुणात्मक सुधार तथा लेखांकन प्रक्रियाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आईएफएमआईएस के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं जैसे- ईएसएस/आरएनडी (रिसिप्ट एण्ड डिस्बर्समेंट), एसएम (सर्विस मेटर), बजट पेरोल और डिपॉजिट मॉड्यूल के सम्बन्ध में आगामी 10 सितम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कोषालय के अन्तर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिया जायेगा।
कलेक्टर ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 10 सितम्बर को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके अलावा आईएफएमआईएस के अन्तर्गत परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग दें और अपनी उपस्थिति अनिवार्यत: सुनिश्चित करें।