बलिका संप्रेक्षण गृह की बालिकाओं को बांधी राखी, दिया जरूरत का सामान
तपोभूमि प्रणेता के जन्मदिन महोत्सव को परोपकार सप्ताह के रूप में मनाया-9 सितंबर को तपोभूमि में स्वास्थ्य शिविर-दिव्यांगों को देंगे जरूरत का सामान
उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनिश्री प्रज्ञा सागर महाराज का जन्मदिन परोपकारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रज्ञा कला मंच व बाल कल्याण समिति की सदस्य विनीता कासलीवाल की प्रेरणा से प्रज्ञा कलामंच की महिलाओं द्वारा सर्वप्रथम बालिका संप्रेक्षण गृह की बालिकाओं को जरूरत की सामग्री वितरित की गई।
बालिकाओं को राखी भी बांधीएवं मिठाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर विशेष रुप से मंच की स्नेहलता सोगानी, सारिका जैन, रूबी जैन, सिम्मी जैन, पुष्पा सेठी, अर्चना कासलीवाल, रश्मि कासलीवाल, सोनाली सती, सुलोचना शेट्टी, सरोज सेठी, अंजू जैन, सोनिया जैन आदि उपस्थित थी। समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार परोपकारी सप्ताह के अंतर्गत श्री महावीर तपोभूमि में 9 सितंबर रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य संयोजक दिनेश जैन सुपरफार्मा है। शिविर में विशेष रूप से दिव्यांगों को उनकी जरूरत की सामग्री जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा प्रदान की जाएगी। सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक सीएल पंधारी एवं सुनील खुराना की टीम द्वारा वहां पर संपूर्ण व्यवस्थाएं की जाएगी। सचिन कासलीवाल के अनुसार शिविर में लोग अपने आधार कार्ड समग्र आईडी बीपीएल या आय प्रमाण पत्र 15000 से अंदर का एवं विकलांगता प्रमाण पत्र एवं दो फोटो अवश्य से अवश्य लाएं। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, राजेंद्र लोहारिया, धर्मेंद्र सेठी, इंदरमल जैन, संजय जैन, बालमुकुंद, भूषण जैन आदि ने किया है।