top header advertisement
Home - उज्जैन << रविवार को होगा कहानी संग्रह ‘फोहा प्रेम का’ का लोकार्पण

रविवार को होगा कहानी संग्रह ‘फोहा प्रेम का’ का लोकार्पण


 

उज्जैन। माधव कॉलेज के गांधी हॉल में मध्यप्रदेश लेखक संघ के तत्वावधान में डॉ. रामसिंह यादव के कहानी संग्रह ‘फोहा प्रेम का’ का लोकार्पण 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे मध्यप्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरीश प्रधान की अध्यक्षता में लोकार्पण होगा। 
संघ के सचिव डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव होंगे। सारस्वत अतिथि के रूप में वीणा के संपादक डॉ. विनायक पांडे, हिंदी अध्ययनशाला की आचार्य डॉ. गीता नायक एवं साहित्यकार डॉ. अरूण वर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, ईश्वरीप्रसाद तिवारी, डॉ. हरिमोहन बुधोलिया सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर महिला साहित्यकार डॉ. उर्मि शर्मा, डॉ. पुष्पा चौरसिया, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, डॉ. तारा परमार, शारदा तिवारी का सारस्वत सम्मान भी होगा। पुस्तक समीक्षा डॉ. शैलेन्द्र शर्मा एवं प्रज्ञा शर्मा द्वारा की जाएगी। संयोजक डॉ. जफर मेहमूद ने नगर के साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply