top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्ज लेकर टैक्स भरा फिर भी नहीं मिल पा रहा आवास योजना का लाभ

कर्ज लेकर टैक्स भरा फिर भी नहीं मिल पा रहा आवास योजना का लाभ



पंवासा के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय, मेला कार्यालय पर किया प्रदर्शन-ज्ञापन लेने नहीं आए तो अधीक्षण यंत्री कक्ष के बाहर दिया धरना
उज्जैन। 6 महीने से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम रूका हुआ है। पंवासा वार्ड में 500 परिवार है जिन्होंने कर्ज लेकर भी टैक्स जमा कर दिया, परिवारों के पास अधिकार पत्र भी है, जांच भी हो गई उसके बावजूद भी ऐसे प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया जिससे उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने तथा मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत पट्टे की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 40 के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय एवं मेला कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मेला कार्यालय पर रहवासियों ने अधीक्षण यंत्री के कक्ष के बाहर धरना देकर रघुपति राघव राजा राम अधिकारियों को सद्बुध्दि दे भगवान भी गाया। 
पार्षद आत्माराम मालवीय के अनुसार वार्ड 40 के अंतर्गत लगभग 10 से 11 झुग्गिया आती हैं जिसमें कई लोगों के पास पट्टे नहीं है। शासन द्वारा पूर्व में किये गए सर्वे में लगभग 409 लोगों को पट्टे हेतु पात्रता प्रदान की गई थी इसके बाद पुनः सर्वे कराया गया जिसमें केवल 60-62 लोगों को ही पट्टे प्रदान किये गये जिसके कारण कई लोग पट्टों से वंचित रह गये जबकि उक्त झुग्गियों में लोग पिछले 20-22 वर्षों से निवासरत हैं जिसके दस्तावेज भी उक्त लोगों के पास है। ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पुनः सर्वे करवाकर जो लोग पट्टे से वंचित हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत पट्टे प्रदान किये जाएं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि वार्ड 40 में पंवासा, शंकरपुर, माधोपुर एवं मोरूखेड़ी आदि आते हैं। ग्राम पंवासा में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास में स्वामित्व के नाम पर किसी प्रकार का कोई प्रमाण पत्र नहीं है। यही हाल शंकरपुर, माधोपुर और मोरूखेड़ी का है जिसका मुख्य कारण यह है कि उक्त गांव शंकरपुर, सुरजनवासा पंचायत के अंतर्गत आता था, माधोपुर उंडासा पंचायत के अंतर्गत, मेरूखेड़ी हरसौदन एवं पंवासा उंडासा पंचायत में आता था। उक्त वार्ड नगर निगम की सीमा में वर्तमान स्थिति में है लेकिन जो पूर्व के मकान बने हुए हैं उनका रिकॉर्ड आज तक नगर निगम में नहीं है। ऐसे में संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह रहे हैं। यह लोग सालों से उक्त भूमि पर निवासरत हैं ऐसे में जिन लोगों के पास में स्वामित्व का कोई प्रमाण पत्र नहीं है उन लोगों का सर्वे करवाकर शासन द्वारा अधिकार पत्र प्रदान किये जाए जिससे कि सभी को सुचारू रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। 
सर्वे में पात्र पाये गये फिर भी नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
वार्ड 40 के अंतर्गत जो लोग शासकीय भूमि पर काबिज हैं उन लोगों द्वारा नगर पालिक निगम में 10 वर्षों का संपत्तिकर जमा कर दिया गया है एवं पिछले 20 वर्षों से उक्त झुग्गियों में निवासरत हैं जिनके दस्तावेज भी इन लोगों के पास उपलब्ध हैं और उनका प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सर्वे हुए भी काफी समय बीत चुका है और वे पात्र पाये गये हैं ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिये जाने की मांग भी की गई।
ज्ञापन लेने में भी कोताही, जब रहवासी खुद दरवाजा खोलकर घुसे तब सुनी पीड़ा
मेला कार्यालय पर ज्ञापन देने की सूचना देने के बाद भी अधीक्षण यंत्री हंसकुमार जैन बाहर नहीं आए तो पहले 15 मिनिट गेट पर नारेबाजी की फिर भी बाहर नहीं आए तो मेला कार्यालय के अंदर अधीक्षण यंत्री के कक्ष के बाहर ‘रघुपति राघव राजाराम अधिकारियों को सद्बुध्दि दे भगवान’ गाया। इसके बाद भी अंदर अकेले बैठे अधिकारी नहीं आए तो रहवासी कक्ष में घुस गए तब कहीं जाकर अधीक्षण यंत्री खुद बाहर आए और ज्ञापन लिया। राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि नगर निगम में कर्मचारी वर्ग पूरी तरह से हावी है और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, गांधीजी के भजन से हो सकता है उनको सद्बुध्दि आ जाए। लाख-दो लाख की तनख्वाह पाने वाले अधिकारी, एसी कमरों में बैठने और बड़ी गाड़ियों में धूमने वाले अधिकारियों को गरीब परिवारों की चिंता नहीं है।

Leave a reply