top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा की गतिविधियां जानने आया पश्चिम बंगाल के विस्तारकों का दल

भाजपा की गतिविधियां जानने आया पश्चिम बंगाल के विस्तारकों का दल


ujjain @ मध्यप्रदेश में व विशेषकर मालवा क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियां बेहद अनुशासित व असरदार मानी जाती हैं। जिन्हें जानने के लिए पश्चिम बंगाल से पार्टी का 10 विस्तारकों का दल मप्र के दौरे पर आया है। ताकि यहां कि कुशल कार्यशैली का लाभ पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में भी संगठन व पार्टी काे प्राप्त हो सके।
ये दल उज्जैन संभाग में संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के नेतृत्व में अध्ययन व निरीक्षण कर रहा है। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि दल मुख्य रूप से बूथ प्रबंधन,पन्ना प्रमुख, पालक संयोजकों के कार्य के बारे में जान रहा है। उज्जैन के अलावा दल मंदसौर, जावरा, आगर , शाजापुर एवं देवास जिले का दौरा भी करेगा।

Leave a reply