कालिदास अकादमी में आज ढोल नाद कार्यक्रम
ujjain @ कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में शुक्रवार शाम ढोल नाद कार्यक्रम होगा। जिसमें अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपने-अपने क्षेत्रों के आधार पर ढोल वादन करेंगे। देश में पहली बार ढोल वादन की परंपरा पर केंद्रित यह सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इसमें उड़ीसा, गुजरात, पंजाब सहित अन्य राज्यों के एक दर्जन से अधिक कलाकार ढोल वादन करेंगे। मालवा के भी कई कलाकार कार्यक्रम में ढोल वादन करते हुए उनकी विशेषताएं श्रोताओं को बताएंगे।
संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से संस्था कला चौपाल की ओर से ढोल नाद कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं निर्देशन विशाल सिंह कुशवाह ने किया है। कुशवाह ने बताया संकुल हॉल में शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें वरिष्ठ संगीतकार इंदर सिंह बैस द्वारा ढोल वादन की परंपरा पर व्याख्यान दिया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले कलाकार ढोल वादन करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।