top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला ने दस्तावेजों में बदलाव कर सहायक वार्डन के पद पर दस साल नौकरी की, गिरफ्तार कर जेल भेजा

महिला ने दस्तावेजों में बदलाव कर सहायक वार्डन के पद पर दस साल नौकरी की, गिरफ्तार कर जेल भेजा


ujjain @ कूट रचित दस्तावेजों से शिक्षा विभाग में सहायक वार्डन के पद पर नौकरी करने वाली बुरहानपुर नेपानगर निवासी पुष्पा पति अनिल चौहान को माधवनगर पुलिस ने गुरुवार को नागदा से गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया।
नेपानगर की पुष्पा ने 2007 में नौकरी ज्वाइन की थी और दस साल तक खाचरौद के सरकारी बालिका छात्रावास में सहायक वार्डन के पद पर ड्यूटी की। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रणव कुमार ने 29 मई को माधवनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट की थी। गुरुवार को सहायक वार्डन के नागदा स्थित निजी कॉलेज में देखे जाने की सूचना मिली थी। एसआई लक्ष्मण उइके ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उसे गिरफ्तार किया। उइके ने बताया नौकरी के समय आरोपी ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए थे उसमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में जन्म तारीख में छेड़छाड़ की थी। इसी के चलते उसके धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

Leave a reply