top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का शुभारंभ कल

निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का शुभारंभ कल


 
उज्जैन। वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के उपलक्ष्य में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का शुभारंभ कल 8 सितंबर को गच्छाधिपति नित्यसेन सूरिश्वरजी म.सा. की मांगलिक द्वारा होगा। खाराकुआ जैन मंदिर के पास जीवनदीप फिजियोथैरेपी सेंटर पर लगने वाला शिविर 15 सितंबर तक चलेगा। 
शिविर आचार्यश्री की प्रेरणा से रूचिका कोठारी संजय कोठारी के 31 उपवास निमित्त आचार्य नित्यसेन सूरिश्वरजी आदिठाणा, अक्षयऋषि मसा आदिठाणा, साध्वीवर्या पूर्णयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा, साध्वीवर्या सूरेखाश्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में लगने वाला शिविर प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 12.30 तथा शाम को 4 से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। महेन्द्र नाहर के अनुसार निःशुल्क रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर तक शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक फिजियोथैरेपी सेंटर पर करवा सकते हैं। जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंदों से स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply