भारत विकास परिषद हरसिध्दि शाखा ने बनाए मिट्टी के गणेश
उज्जैन। भारत विकास परिषद हरसिद्धि शाखा ने गुरूवार को मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण लिया। शाखा
सचिव मोनिका चित्तौड़ा के अनुसार प्रशिक्षण समाजसेवी राजीव पाहवा द्वारा दिया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थी लता अग्रवाल, माधुरी शर्मा, अनिता श्रीवास, मोनिका चित्तोड़ा आदि सदस्यों ने मिट्टी की प्रतिमाएं बनाई इसी के साथ मिट्टी के बीज भी तैयार करवाये।