top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्यश्री सम्मान से विभूषित हुए स्वामी मुस्कुराके

आचार्यश्री सम्मान से विभूषित हुए स्वामी मुस्कुराके


 

उज्जैन। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर इटारसी में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल भवन में किया गया। कवि एवं साहित्यकार स्व. बालकृष्ण जोशी विपीन स्मारक समिति द्वारा 1985 में स्थापित शिक्षक सम्मान समारोह का 33वॉ वर्ष था। समिति द्वारा वर्ष 2018 के आचार्यश्री सम्मान से राष्ट्रपति पदक विजेता उज्जैन के शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को सम्मानित किया। 

गरिमामय समारोह में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, नलिया बाखल, उज्जैन के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके का स्वस्तिवाचन के मध्य पाद प्रक्षालन किया गया। समारोह के अतिथि ख्यात पत्रकार प्रमोद पगारे, लायंस डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर अनिल झा, संयोजक रमेश साहू, पत्रकार सुरभि नामदेव ने स्वामी मुस्कुराके को आचार्यश्री सम्मान से अलंकृत करते हुए शाल, श्रीफल, स्वर्ण पदक, सम्मान पत्र, भगवान बुद्ध की आकर्षक वैजयंती से सम्मानित किया गया। स्वामी मुस्कुराके संपूर्ण आयोजन में आकर्षण का केंद्र थे। सम्मान के प्रतिउत्तर में चिर परिचित शैली में उन्होंने शिक्षक के समाज के प्रति दायित्व का बखान किया एवं जमकर ठहाके लगवाये।

Leave a reply