top header advertisement
Home - उज्जैन << पौधारोपण भविष्य के मानव जीवन के लिए संजीवनी, बीमा सप्ताह के अंतर्गत किया पौधारोपण

पौधारोपण भविष्य के मानव जीवन के लिए संजीवनी, बीमा सप्ताह के अंतर्गत किया पौधारोपण



उज्जैन। पौधा रोपण भविष्य के मानव जीवन के लिए संजीवनी है और सभी को मानसून में पौधारोपण को एक मिशन के रूप में लेना चाहिए। 
उक्त बात भारतीय जीवन बीमा निगम की दशहरा मैदान स्थित शाखा क्र. 2 द्वारा तृप्ति परिसर कालोनी के उद्यान में पौधा रोपण समारोह अवसर पर शाखा प्रबंधक राहुल भटनागर ने कही। विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण अधिकारी मोहनलाल सूर्यवंशी, कुलदीप क्षत्रिय, प्रकाश बांगर आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरीशकुमार सिंह, समाज सेवी महेश खरे, संतोष शुक्ला, मनोज आनंद, ललित नागर, मनीष, अजय कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
 

Leave a reply