संस्कृत में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर उज्जैन संभाग का नाम रोशन किया मीनाक्षी सिंह ने
उज्जैन । होशंगाबाद नगर की बिटिया मीनाक्षी सिंह ने उज्जैन में अध्ययनरत रहकर संस्कृत में सहायक प्राध्यापक के पद पर सफलता हासिल की है। वे पीएससी वर्ष 2017 की परीक्षा में प्रथम बार बैठी थी और उनका चयन हुआ है। संभवत: होशंगाबाद एवं उज्जैन में यह पहली बार हुआ है। मीनाक्षी के पिता चन्द्रमोहन वर्मा जिला जन संपर्क कार्यालय होशंगाबाद में लेखा लिपिक है। मीनाक्षी के संस्कृत में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन होने पर जन संपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि मीनाक्षी सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पहली से पांचवी तक होशंगाबाद से की । कक्षा 6 से शास्त्री तक की शिक्षा आर्य कन्या गुरूकुल सिरोही राजस्थान से प्राप्त की, एमए संस्कृत महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्व विद्यालय उज्जैन से, बीएड संस्कृत से लाल बहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली से, यही से नेट सेट एवं जीआरएफ क्वालीफाय किया। वर्तमान में मीनाक्षी महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्व विद्यालय उज्जैन से पीएचडी के लिए प्रयासरत हैं। मीनाक्षी सिंह ने बताया कि वे आज इस मुकाम पर डां धारणा याज्ञिकी, गुरूकुल राजस्थान तथा डां पूजा मनमोहन उपाध्याय महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्व विद्यालय उज्जैन तथा माता पिता की प्रेरणा से पहुंचने में सफल हुई है।