top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में बंद का व्यापक असर, नागदा में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

उज्जैन में बंद का व्यापक असर, नागदा में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन


ujjain @ एससी/एसटी एक्ट के विरोध में उज्जैन में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। जिले के नागदा में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। वहीं उज्जैन टॉवर चौक पर सैकड़ों सपाक्स संघ के कार्यकर्ता इक्कठा हुए। जिसके बाद शहर में रैली निकालकर विरोध किया गया। वहीं उज्जैन जिले के महिदपुर रोड़ में स्वर्ण समाज द्वारा बीजेपी सांसद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

देशभर में एससी/एसटी एक्ट के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भी बंद को लेकर बड़ा असर देखने को मिला है। उज्जैन जिले के नागदा शहर में सपाक्स संघ के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और आरक्षण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं महिदपुर रोड़ में चौराहे पर उज्जैन की आरक्षित सीट से सांसद चिंतामणि मालवीय का पुतला फूंका। स्वर्ण समाज ने पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।

       वहीं आज सुबह से उज्जैन शहर बंद रहा। लोगों ने दुकानें नहीं खोली। बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सपाक्स संघ के कार्यकर्ता शहर के टॉवर चौक पर इक्कठा हुए। जिसके बाद शहर भर में वाहन रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने बंद को लेकर जमकर विरोध किया। वहीं पेट्रोल पंप और स्कूल पूरी तरह से बंद रहे। जबकि मेडिकल और अस्पतालों पर इसका असर नहीं रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया। पुलिस हर गतिविधि पर नजर बना रखी है।

Leave a reply