शिक्षक सम्मान समारोह में दिलाई मत का प्रयोग करने की शपथ
उज्जैन। शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों को शाल श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों ने क्षेत्रीय रहवासियों और स्कूल के बच्चों को अपने मत का प्रयोग करने हेतु शपथ भी दिलाई।
भारतीय संविधान में अपने मताधिकार का उपयोग करना हर व्यक्ति का अधिकार बताया गया है इसी अधिकार को समझाते हुए शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शिक्षकों ने अनूठी पहल करते हुए स्कूली छात्र छात्राओं और उनके परिजनों को यह शपथ दिलाई कि हमेशा अपने मत का प्रयोग करेंगे और देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जहां प्राथमिक विद्यालय सहित माध्यमिक विद्यालय और हाई सेकेंडरी के शिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ ही अतिथि शिक्षकों और अशासकीय शिक्षकों का भी सम्मान शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम पंचायत कालू खेड़ा के सरपंच सुमेर सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान 12वीं और 10वीं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ओम जैन, डी एन शुक्ला संकुल प्राचार्य पानबिहार, प्रदीप सिंह ठाकुर प्राचार्य कालूहैड़ा, राजाराम शर्मा, गणेश लाल शर्मा, मोहम्मद हुसैन, अमरसिंह चौहान, शंकरसिंह चावड़ा उपस्थित थे। संचालन दिनेश सोनी ने किया एवं आभार रामप्रसाद गौड़ ने माना। स्वागत भाषण सुमेर सिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत कालूहैड़ा द्वारा दिया गया। इस दौरान निःस्वार्थ रूप से पढ़ाने वाले शिक्षक दीपेंद्र गौतम का विशेष रूप से सम्मान किया गया। दीपेंद्र गौतम पिछले काफी समय से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं।