पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतों में मूल्यवृध्दि के खिलाफ दिया धरना
उज्जैन। पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृध्दि के विरोध में बुधवार को दौलतगंज सराफा ब्लॉक तथा महाराजवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में छत्रीचौक पर धरना दिया गया।
दौलतगंज ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला और महाराजवाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण शर्मा के अनुसार भाजपा की प्रदेश और केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में धरना दिया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, अमानुल्लाह खान, सुल्तान लाला, चेतन यादव, नूरी खान, विक्की यादव, माजिद लाला, असलम लाला, अशोक उदयवाल, सपना सांखला, तबरेज खान, सावन यादव, तेजपालसिंह परिहार, विवेक माहुरकर, विकास कपूर, ओम भारद्वाज, आनंद बागोरिया, दारा खान आदि उपस्थित थे।