विद्यार्थियों ने ली कैप्टन, हैड ब्वाय, हैड गर्ल के पदों पर शपथ
उज्जैन। डीपीएस स्कूल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के चुनिंदा विद्यार्थियों को हाउस कैप्टन, वाईस कैप्टन, हैड ब्वाय, हैड गर्ल के पद से नवाजा गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा, मैनेजमेंट सदस्य माधवी व सिध्दांत द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा नवीं के छात्र लविश को हैड ब्वाय व छात्रा प्रज्ञा को हैड गर्ल चुना गया। हाउस कैप्टन व क्लास कैप्टन भी चुने गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को अनुशासन के लाभ तथा जीवन में इसके महत्व के विषय में भी बताया। सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे विद्यालय के सभी नियमों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। विद्यालय में भव्य परेड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व अभिभावकगण मौजूद रहे।