अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से किया अनुरोध, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बंद करवाए गौ हत्या, हटवाएं अवैध मांस दुकानें
उज्जैन। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज से गौरक्षा न्यास और अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा अनुरोध किया है कि वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखें तथा महाकाल मंदिर के आस-पास तोपखाना, लोहे का पुल, बेगम बाग कॉलोनी क्षेत्र में विक्रय हो रहे गोमांस और अवैध मांस की दुकानें बंद करवाये।
महासभा प्रदेश संयोजक मनीषसिंह चौहान के अनुसार महाकाल मंदिर के आसपास मांस मदिरा, गोमांस, पाड़े का मांस विक्रय किया जा रहा है। बाबा महाकाल की भस्म आरती के समय गौ हत्या हो रही है। उज्जैन शहर के संगठनों द्वारा, संतों द्वारा बरसों से उज्जैन नगरी को धार्मिक नगरी घोषित करने की मांग और महाकाल मंदिर के आसपास बुचण खाने हटाने की मांग की जा रही है। उज्जैन जिला प्रशासन गौमाता के बाड़े तोड़ने पर आमादा है लेकिन बूचड़खाने तोड़ने की हिम्मत नहीं है क्योंकि इससे उनका मुस्लिम वोट बैंक टूटता है। गौ माता की हत्या हिंदू समाज सहन नहीं करेगा। इसलिए कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। इसीलिए गोरक्षा न्यास और हिंदू महासभा द्वारा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।