top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र सैनिक राष्ट्रसेवा में सक्रिय योगदान करें- ले. दिनेश जोशी

छात्र सैनिक राष्ट्रसेवा में सक्रिय योगदान करें- ले. दिनेश जोशी



उज्जैन। शासकीय माधव महाविद्यालय में 2 एमपी आर्ट्री बेट्ररी एनसीसी के छात्र सैनिकों द्वारा एनसीसी अधिकारी ले. दिनेश जोशी, आर्मी स्टाफ के हवलदार सोभले एसपी का छात्र सैनिकों द्वारा शिक्षक दिवस पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। 
छात्र सैनिकों को संबोधित करते हुए ले. दिनेश जोशीने कहा कि छात्र सैनिक राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान करें। आप जहां पर रहे देश सेवा के कार्य करें। अनुशासन में रहकर समाज के विकास में योगदान करें। संचालन अंडर ऑफीसर विशाल पाटीदार ने किया एवं आभार अंडर ऑफिसर पंकज पाटीदार ने माना। 

Leave a reply