श्री अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में प्रारंभ हुई 9 दिन नवकार आराधना
पहले दिन ही 350 आराधकों ने की भक्ति-बम्पर पुरस्कार में खुला स्वर्ण नवकार पट
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहन्त मुस्कान ग्रूप द्वारा बुधवार से नौ दिन नवकार आराधना प्रारंभ हुई। जिसमें प्रथम दिन 350 आराधकों ने हिस्सा लिया। अवन्ति पार्श्वनाथ जैन मंदिर दानीगेट में लगातार 9 वर्षाें से नवकार आराधना के साथ पारस इकतीसा, भक्ताम्बर पाठ, सामूहिक चेत्यवंदन का सतत धार्मिक आयोजन ग्रूप द्वारा किया जा रहा है। जिसमें समाजजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
संयोजक अंजू मनोज सुराना के अनुसार बुधवार से प्रारंभ हुई नवकार आराधना में प्रथम दिन बम्पर पुरस्कार शीतल पंकज जैन को स्वर्ण नवकार पट मिला। बम्पर पुरस्कार के लाभार्थी संजय प्रीति जैन ज्वेलर्स थे। साथ ही नौ अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। सुरेशचंद रमेशचंद गादीया और प्रदीप प्रिया गादीया की और से प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति शांति सुलोचन महिला मण्डल, शांतिनाथ महिला मण्डल, राजेंद्र सूरी बहु मण्डल की रही। प्रभावना के लाभार्थी पूनमचंद अशोक कुमार कोठारी परिवार था। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक मनोज अंजू सुराना, संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र साधना जैन, महेश मधु घूघरिया, अशोक दरडा, ललित मनीषा कोठारी, संतोष मधुलिका सिरोलिया, प्रदीप किरण नाहटा, राजेश सोनी, संतोष सालेचा, जिनेश सराफ, अजित सुराना, देवेंद्र बम, सुरेश सोनू बाफना, रितेश कांठेड़, प्रफुल्ल रानी लोढ़ा, सचिन भंडारी, जय जैन, ऐश्वर्य सुराना, माधुर्य सुराना, कुनिका जैन, कुशिका जैन, दिवांशी सुर्यांशी कोठारी, सिद्धि जैन एवं ग्रूप परिवार उपस्थित रहे।