top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान गंगा 6 से

7 दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान गंगा 6 से


 

उज्जैन। अलखधाम नगर सांईबाबा मंदिर के पीछे साई पारूराम साहेब दरबार में प्रथम संगीतमय भागवत कथा की शुरूआत 6 सितंबर से होगी। प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक भागवताचार्य रामप्रसाद महाराज के मुख से प्रथम बार अलखधाम में संगीत के माध्यम से भागवत कथा सुनाई जाएगी। 
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार प्रथम दिन संगीत के माध्यम से कथा प्रारंभ की जाएगी। 7 को राजा परिक्षित कथा का वाचन, 8 के धु्रव चरित्र का वर्णन, 9 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 10 को माखनलीला गोवर्धन लीला एवं 56 भोग, 11 को कृष्ण रूक्मणी विवाह, 12 को सुदामा चरित्र कथा एवं यज्ञ व कथा का विश्राम होगा। भीमवानी समाज ने धर्मप्राण जनता अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply