महाकाल सिंधी कॉलोनी गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित उत्सव में 10 दिनों तक प्रतिदिन होंगी प्रतियोगिताएं
गणेशोत्सव में बच्चे देंगे दुर्घटनाओं से बचने की सीख
उज्जैन। महाकाल सिंधी कॉलोनी गणेशोत्सव समिति द्वारा 10 दिनों तक गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें ‘वाहन धीमे चलायें, दुर्घटना से बचें’ का संदेश देते हुए प्रतिदिन डांस प्रतियोगिता, चेयररेस, हाउजी, गायन, मटकी फोड़, शतरंज, सायकल रेस विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
उक्त निर्णय महाकाल सिंधी कॉलोनी गणेशोत्सव समिति की बैठक में लिये गये। संरक्षक महेश सीतलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अध्यक्ष पवन मोटवानी, सचिव गौरव सीतलानी, संयोजक कुणाल जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश गोस्वामी ने अपने विचार रखे। सभी ने आए दिन आवारा मवेशियों, सड़क पर गड्ढ़ों एवं तेज स्पीड से हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए गणेशोत्सव को वाहन धीमे चलायें, दुर्घटना से बचें की थीम पर आयोजित करने का निर्णय लिया। प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी वितरित किये जाएंगे। बैठक में पराग नरौनी, नीरज लालवानी, गौतम उपाध्याय, प्रथम सीतलानी, मोहित मालवीया, यश उपाध्याय, अभिषेक राय, जयेश मोरे, कुणाल परियानी, चिराग भाटी, यश भाटी, विशाल राजपूत, पियुष अमरनानी आदि उपस्थित थे।