बच्चों को खूब पढ़ायें और अच्छा भविष्य बनायें –ऊर्जा मंत्री श्री जैन
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत, असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कार्ड वितरित
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने नगर निगम के झोन-1 पीपलीनाका चौराहे के पास विष्णु वाटिका में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं, वे सब वर्गों के लिये है न कि किसी एक वर्ग के लिये। उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को खूब पढ़ायें और उनका अच्छा भविष्य बनायें।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग के लिये काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिये बनाई हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कर उनके कार्ड बनाकर वितरित किये जा रहे हैं। श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को सस्ती दर पर राशन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों को खूब पढ़ायें, ताकि उनका बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर आदि बन सके। उनकी उच्च शिक्षा के लिये सरकार मदद कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की भी अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्डधारी परिवारों को लाभ दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि सरकार सब वर्गों के हितों की रक्षा एवं उनके उत्थान के लिये कार्य कर रही है। राज्य शासन सब वर्गों के श्रमिकों का भी विशेष ध्यान दे रही है, चाहे फुटपाथ का व्यक्ति हो या दिहाड़ी मजदूर या दूसरों के घर खाना बनाने वाली महिला हो, सबका ध्यान रखते हुए इनके कल्याण के लिये योजना बनाकर लाभान्वित किया जा रहा है। श्रीमती जोनवाल ने कहा कि उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का कार्य करने के बाद पात्र हितग्राहियों को स्मार्टकार्ड वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्ड एटीएम जैसा है। जैसे एटीएम से लोग पैसे निकालते हैं, वैसे ही संबल योजना के कार्ड से सरकार के खजाने से योजनाओं में नियमानुसार उन्हें लाभ प्राप्त होगा। श्रीमती जोनवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं बनाई हैं। महापौर ने उपस्थित जन-समुदाय से अनुरोध किया कि शहर की साफ-सफाई में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे कार्ड नि:शुल्क हैं। इस कार्य में कोई पैसा मांगता है तो नगर निगम में या उच्च अधिकारियों को शिकायत कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती योगेश्वरी राठौर एवं श्री अंमरीश तिवारी ने भी अपने-अपने विचार रखकर उपस्थितों से योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन एवं अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत स्मार्टकार्ड प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को वितरित किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक उपायुक्त श्री सुबोध जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन नगर निगम में अभी तक 91 हजार लोगों के पंजीयन हुए हैं और यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक उज्जैन नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के 35 हजार से अधिक लोगों के कार्ड बनाये जाकर वितरण का कार्य जारी है।
कार्यक्रम में बड़नगर के पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल धबाई, वार्ड-11 के पार्षद श्री अमजद खां, वार्ड-8 की पार्षद श्रीमती निर्मला कनोजिया, वार्ड-10 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता गेहलोत, श्री अंमरीश तिवारी, श्री मोहनलाल जायसवाल, झोन-1 के निवासीगण आदि उपस्थित थे।