साक्षर भारत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
उज्जैन । साक्षर भारत योजना का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो। जनअभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग का पूरा अमला इस कार्यक्रम का जिले में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बृहस्पति भवन में सम्पन्न बैठक में ये निर्देश दिए गए।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र उज्जैन श्री पीएस सोलंकी ने बताया कि साक्षर भारत योजना का उद्देश्य शाला के बाहर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना तथा साक्षरता को बढ़ाना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय निर्माण से जुड़ा होने के कारण अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाये।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त बीआरसी आदि उपस्थित थे। बैठक में अभियान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा दी गई।