top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में किन्नरों ने चढ़ाया जल, निकली कलश यात्रा

महाकाल मंदिर में किन्नरों ने चढ़ाया जल, निकली कलश यात्रा


ujjain @  उज्जैन में आज देश से आए किन्नरों की अनोखी कलश यात्रा निकली। यात्रा में किन्नरों ने जमकर डांस किया। जिसके बाद कलश यात्रा विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां किन्नरों ने बाबा महाकाल को जल चढ़ाया और देशवासियों के लिए मनोकामना की।

धार्मिक नगरी उज्जैन में वैसे तो रोज सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है, लेकिन आज एक अनोखी कलश यात्रा निकली। देशभर से कई किन्नर उज्जैन पहुंचे। गोपाल मंदिर से एक कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में किन्नरों शामिल हुए। बैंड-बाजें के साथ किन्नरों ने फिल्मी और धार्मिक गानों पर जमकर ठुमके लगाए और डांस किया। जिसके बाद सिर पर कलश रखे हुए किन्नर महाकाल मंदिर पहुंचे। किन्नरों ने भगवान महाकाल को जल अर्पित किया और देशवासियों के लिए कामना की।  

Leave a reply