सैयदना साहब अब दो घंटे मजारे नजमी में रुकेंगे
ujjain @ बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब गुरुवार सुबह 7 बजे शहर आएंगे। वे मजारे नजमी में दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे समाजजनों को प्रवचन भी देंगे। मजारे नजमी में 15 हजार लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है।
सैयदना साहब मोहर्रम के प्रवचन इंदौर में रह कर देंगे। इंदौर जाने के लिए वे अवंतिका एक्सप्रेस से गुरुवार को आएंगे। यह ट्रेन सुबह 7 बजे उज्जैन आएगी। यहां से उन्हें कमरी मार्ग स्थित मजारे नजमी ले जाएंगे। जहां वे जियारत करेंगे तथा संबोधित करेंगे। वे मजारे नजमी में दो घंटे रुकेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से इंदौर रवाना होंगे। पीआरओ मेहदी हुसैन के अनुसार सैयदना साहब के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां करीब 15 हजार लोग मजार-ए-नजमी में दीदार करेंगे। इसके लिए बुरहानी गार्ड्स एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं तैयारी कर रही है।