दिव्यांग पार्क के काम 15 से पहले पूरा करने के आदेश
ujjain @ यूडीए सीईओ अभिषेक दुबे ने कोठी रोड पर विक्रम वाटिका में बनाए जा रहे दिव्यांग पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सब इंजीनियर शैलेंद्र जैन को बुलवाया व कार्य की प्रगति पूछी। उन्होंने आदेश दिए कि 15 सितंबर से पहले ही कार्य पूरा कर लिया जाए। यह प्रदेश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाया जा रहा है। 24 दिसंबर 2017 से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसे 16 माह यानी अप्रैल 2019 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि यूडीए प्रशासन ने इस टारगेट से पहले ही अधिकांश कार्य कार्य पूरा करवा दिया है। ठेका कंपनी को 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने के आदेश दिए थे। वह इस अवधि तक कार्य पूरा नहीं कर पाया तो उसे 15 सितंबर का टारगेट दिया गया।