आज से नौ दिन नवकार के नाम, 13 सितंबर तक होंगे धार्मिक आयोजन, प्रतिदिन सोने, चांदी के पुरस्कार खुलेंगे लकी ड्रा में
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत और मुस्कान द्वारा नौ दिन नवकार के नाम का आयोजन आज 5 सितंबर से प्रारंभ होगा। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर नवकार महामंत्र जाप, स्नात्र पूजा, पारस इकतीसा, भक्तामर पाठ, कल्याण मंदिर स्त्रोत आदि विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन 9 दिनों तक होगा। प्रतिदिन लकी ड्रा के आयोजन होंगे तथा 9 दिनों में 108 गिफ्ट वितरित किये जाएंगे इनमें सोने चांदी के आइटमों के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी होंगे।
संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार 5 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 7.45 से 8.45 तक श्री अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर दानीगेट पर नौ दिन नवकार के नाम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिला मंडलों का बहुमान श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। नवकार आराधना में समाजजनों से शामिल होने का अनुरोध संस्थापक संरक्षक मनोज सुराना, संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, अशोकजैन, अंजू सुराना, ललित कोठारी, जूली गोलेचा, संतोष सालेचा, राजकुमार संघवी, रमेशचंद्र चौपड़ा, मधुलिका सिरोलिया, प्रदीप नाहटा, देवेन्द्र जैन बम, संतोष सिरोलिया, आभा बांठिया, जिनेश सर्राफ, संतोष कोठारी, अजय बम्बोरी, सुरेश बाफना, प्रफुल्ल जैन, नितेश नाहटा, चंचल पटवा, राजेश सोनी, उर्मिला सेठिया, महेश घुमरिया, अनिल जैन, सचिन भंडारी, संजय सकलेचा, रमेश जैन, राहुल मारू, श्रीपाल सकलेचा, अजीत सुराना, रविन्द्र कटारिया, पंकज खेमसरा, लोकेश कोठारी, रितेश कांठेड़, देवेन्द्र जैन, कमल तरवेचा, सरिता नागलेचा, श्वेता बोहरा, शिखा बोहरा, दीपिका चत्तर, रीना सांवरा, रेखा जैन ने किया है।