शिक्षक दिवस पर इटारसी में स्वामी मुस्कुराके होंगे सम्मानित
उज्जैन। विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 32वां शिक्षक सेवा सम्मान आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2018 के 32वें वर्ष में उज्जैन के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग पुरस्कारों से सम्मानित शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) का चयन समिति द्वारा किया गया है।
समिति संयोजक महेशकुमार साहू ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर पिछले 31 वर्षों से राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षकगणों को विशिष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया जाता है। इटारसी में आयोजित भव्य समारोह में स्वामी मुस्कुराके को नागरिक अभिनंदन एवं विशिष्ट शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।