नर्मदा झाबुआ बैंक में हितग्राहियों के साथ कुठाराघात
उज्जैन। नर्मदा-झाबुआ बैंक की महाकाल शाखा प्रबंधक द्वारा हितग्राहियों के साथ कुठाराघात करते हुए भ्रष्टाचार को पनाह दी जा रही है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता विनीत शिंदे, कामिनी भावसार, वंदना जैन ने जिला कलेक्टर को हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि नर्मदा-झाबुआ बैंक की महाकाल शाखा प्रबंधक द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों की अनदेखी की जा रही है। जरूरतमंदों को ऋण देने में आनाकानी कर भ्रष्टाचार को प्रश्रय दिया जा रहा है। हम लोगों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विधिवत प्रकरण बैंक में दिया था जिसे अनदेखा किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक के व्यवहार से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। इसी तरह अजय नरवरिया का एक प्रकरण जिला अंत्यव्यवसायी योजना के माध्यम से स्वीकृत होकर इसी बैंक में आया था उन्हें भी टरकाने का प्रयास किया। इस प्रकार शासन की योजना के पात्र हितग्राहियों का खुला मजाक बना दिया है। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।